बरसाने में हुई लठ मार होली लाखों भक्त पहुँचे होली का आंनद लेने जमकर बरसा प्रेम का रस-मथुरा

बरसाने में हुई लठ मार होली लाखों भक्त पहुँचे होली का आंनद लेने जमकर बरसा प्रेम का रस

बरसाना, 23 मार्च को बरसाने में लठामार होली का आयोजन किया गया यह होली विश्व प्रसिद्ध होली कहि जाती है इस होली का आनन्द लेने के लिये लाखों लोग आते है ब्रज के बरसाना गाँव में होली एक अलग तरह से खेली जाती है जिसे लठमार होली कहते हैं। ब्रज में वैसे भी होली ख़ास मस्ती भरी होती है क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़ कर देखा जाता है। यहाँ की होली में मुख्यतः नंदगाँव के पुरूष और बरसाने की महिलाएं भाग लेती हैं, क्योंकि कृष्ण नंदगाँव के थे और राधा बरसाने की थीं। नंदगाँव की टोलियाँ जब पिचकारियाँ लिए बरसाना पहुँचती हैं तो उनपर बरसाने की महिलाएँ खूब लाठियाँ बरसाती हैं। पुरुषों को इन लाठियों से बचना होता है और साथ ही महिलाओं को रंगों से भिगोना होता है। नंदगाँव और बरसाने के लोगों का विश्वास है कि होली का लाठियों से किसी को चोट नहीं लगती है। अगर चोट लगती भी है तो लोग घाव पर मिट्टी मलकर फ़िर शुरु हो जाते हैं। इस दौरान भाँग और ठंडाई का भी ख़ूब इंतज़ाम होता है। कीर्तन मण्डलियाँ “कान्हा बरसाने में आई जइयो बुलाए गई राधा प्यारी”, “फाग खेलन आए हैं नटवर नंद किशोर” और “उड़त गुलाल लाल भए बदरा” जैसे गीत गाती हैं। कहा जाता है कि “सब जग होरी, जा ब्रज होरा” याने ब्रज की होली सबसे अनूठी होती है

यह भी पढ़ें :   कोरोना से दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए के चेक प्रदान किए गए

रिपोर्ट रवि कुमार वर्मा