पत्रकारों के होली मिलन समारोह में पहुॅचें उपजा के प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द जैन

पत्रकारों के होली मिलन समारोह में पहुॅचें उपजा के प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द जैन

– समाज के निर्माण में पत्रकार निभा रहे है अहम जिम्मेदारी – अभिमन्यु गुप्ता

– देश को आजाद कराने में पत्र-पत्रिकाओं की रही है महत्वपूर्ण भूमिका – दीपक गोयल

बागपत (उत्तर प्रदेश )। विवेक जैन

बागपत शहर की जैन धर्मशाला में उपजा के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द जैन सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।
जनपद भर से आये पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए रमेश चन्द जैन ने पत्रकारों से मिलजुलकर रहने की अपील की और यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की और से पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि पत्रकार समाज के निर्माण में अहम जिम्मेदारी अदा कर रहे है। बताया कि पत्रकार भी जवानों की तरह राष्ट्र के सच्चे प्रहरी होते है। जवान सरहद पर देश की रक्षा करते है और पत्रकार देश के अन्दर की बुराईयों को अपनी कलम की ताकत से धीरे-धीरे समाप्त कर राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान देते है। लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के उपाध्यक्ष दीपक गोयल ने कहा कि देश को आजाद कराने में देशभर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं ने अहम भूमिका अदा की थी। कहा कि देश को आजाद कराने में पत्रकारों के योगदान को भुलाया नही जा सकता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री पंकज गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने पत्रकारों को समाजसेवी और रचनात्मक कार्यो को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिये उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर व श्रीमदभागवत गीता भेंट कर और पत्रकारों को दुपट्टा पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।