यूपी चुनाव: सपा विधायक का दावा, 350 से ज्यादा सीटें जीतकर अखिलेश यादव बनाएंगे सरकार….

यूपी चुनाव: सपा विधायक का दावा, 350 से ज्यादा सीटें जीतकर अखिलेश यादव बनाएंगे सरकार….

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सपा के पक्ष में माहौल बनाने पहुंचे महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतकर सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का भी दावा किया है. यमुनापार के नैनी इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मीडिया से मुखातिब अबू आसिम आजमी ने कहा है कि योगी सरकार कानून व्यवस्था सहित हर मोर्चे पर विफल है. उन्होंने कहा है कि यूपी में संविधान नाम की कोई चीज नहीं रह गई है, क्योंकि मुख्यमंत्री सीधे ठोंकने की बात करते हैं.

यह भी पढ़ें :   HC की अहम टिप्पणी- गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा, इसे राष्ट्रीय पशु घोषित करें

सपा नेता अबू आसिम आजमी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी जातियों और वर्गों के लिए काम करती है इसलिए उनकी पार्टी सभी लोगों के बीच जा रही है. उन्होंने बसपा का नाम लिए बगैर कहा कि तिलक, तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार कहने वाली पार्टी अगर ब्राह्मणों का सम्मेलन कर रही है तो यह  सोचने का विषय है. लेकिन‌ समाजवादी पार्टी सभी जातियों और वर्गों को साथ लेकर चलने की बात करती है और वह सभी वर्गों के साथ ब्राह्मणों के बीच भी जाएगी और अगर कहीं कोई गलतफहमी है तो उसे भी दूर करेगी.