चित्रकूट मंदिर में औरंगजेब की तस्वीर पर बवाल, महंत समेत 3 के खिलाफ FIR..

चित्रकूट मंदिर में औरंगजेब की तस्वीर पर बवाल, महंत समेत 3 के खिलाफ FIR..

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में प्राचीन यज्ञवेदी मंदिर की दीवार पर मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर वाला बैनर लगाने को लेकर बवाल मच गया है. रामघाट में मंदाकिनी तट पर स्थित मंदिर पर लगे बैनर को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद महंत समेत तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. बताया गया कि आरोपी महंत सत्यप्रकाश ने मंदिर के प्रचार-प्रसार करने के मकसद से अपनी और औरंगजेब की तस्वीरों वाला बैनर बनवाया था.

यह भी पढ़ें :   पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने प्रभावी एवं प्रबुद्ध मतदाताओं से किया संवाद-UP Chunav 2022

महंत की यह हरकत हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी. संगठन के जिलाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश ने बीते गुरुवार को कर्वी कोतवाली में इसको लेकर तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने महंत समेत 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. कर्वी कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि यज्ञवेदी मंदिर के महंत सत्यप्रकाश दास और उनके सहयोगी चरण दास व पुजारी ने मंदिर और खुद का प्रचार करने के लिए बैनर बनवाया था. बुद्ध प्रकाश ने कहा कि 16वीं सदी में पन्ना नरेश के बनवाए मंदिर की प्रचार सामग्री में मुगल शासक को महान दर्शाने का काम घृणित है.