अंतिम दर्शन को पहुंच HM अमित शाह, CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, अलीगढ़ एयरपोर्ट कल्याण सिंह के नाम पर रखने की तैयारी

अंतिम दर्शन को पहुंच HM अमित शाह, CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि, अलीगढ़ एयरपोर्ट कल्याण सिंह के नाम पर रखने की तैयारी

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज शाम को बुलंदशहर के नरौरा स्थित बांसी घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इससे पहले गृह मंत्री ने कल्याण सिंह को उक्त स्थान पहुंच श्रद्धांजलि दी. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह खालीपन कभी नहीं भरेगा. यूपी में कल्याण सिंह की एक गहरी छाप थी. अमित शाह ने कहा कि कल्याण सिंह का जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत. राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. सत्ता त्यागने के लिए जरा भी नहीं सोचा. गरीबों की आवाज थे कल्याण सिंह जी. हमने एक दिग्गज नेता खोया है.

यह भी पढ़ें :   PM मोदी के दौरे से पहले जायजा लेने पहुंचे CM योगी बुद्धकालीन पुरातत्व अवशेषों का हाल देख नाराज

इसी बीच खबर यह भी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखेगी. कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. अंतिम यात्रा में अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत तमाम केंद्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक व नेता शामिल रहेंगे. कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार करीब 3 बजे होना है. प्रशासन ने अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली है.