कोर्ट ने अब पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला के खिलाफ तय किए आरोप

कोर्ट ने अब पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला के खिलाफ तय किए आरोप

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एमपी-एमएलए कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम खान के पासपोर्ट संबंधित मामले में चार्ज फ्रेम कर दिए हैं. अबदुल्ला आजम इस दौरान वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बीते दिनों कोर्ट ने पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला आजम को जमानत दी थी.

यह भी पढ़ें :   महानवमी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के पैर धोए, तिलक लगाया और माला पहनाकर चुनरी ओढाई। यह है भारत की सनातन संस्कृति।

बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्लाह आजम खान पर दो पासपोर्ट मामले में तहरीर दी थी. कोर्ट ने इस मामले में गवाही के लिए भाजपा नेता आकाश सक्सेना को बुलाया है. उनकी गवाही सोमवार यानी 13 सितंबर को होगी. बता दें कि पैनकार्ड और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में भी आकाश सक्सेना की गवाही पूरी हो चुकी है.