योगी सरकार ने मुस्लिम समाज से जुड़े विभिन्न बोर्ड और समितियों में की कई नियुक्तियां

योगी सरकार ने मुस्लिम समाज से जुड़े विभिन्न बोर्ड और समितियों में की कई नियुक्तियां

आज मुस्लिम से जुड़े विभिन्न बोर्ड और समितियों में योगी सरकार द्वारा ताबड़तोड़ नियुक्तियां की गई हैं. वैसे तो इन नियुक्तियों का होना आम बात है, लेकिन क्योंकि चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में सरकार के हर फैसले को राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है.

आज योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की कार्यकारिणी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की कार्यकारिणी, उत्तर प्रदेश फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी में नियुक्तियों की घोषणा कर दी गई है.

जानकारी मिली है कि योगी सरकार ने वक़्फ़ बोर्ड के कई सदस्यों को नमित कर दिया है. इस लिस्ट में अमरोहा से मोहम्मद ज़रयाब जमाल रिज़वी, सिद्धार्थनगर से सैयद शबाहत हुसैन, लखनऊ से सैयद हसन कौसर को सदस्य बना दिया गया है. वहीं इसके अलावा उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी गई है. यहां पर चौधरी कैफूल को गोरखपुर से अध्यक्ष बना दिया गया है. उनके अलावा सैयद नदीम अख़्तर, सैयद इतरत हुसैन, एम आज़ाद अन्सारी, डॉ माहे तिलक सिद्दीकी, राजा क़ासिम, सलीम बेग, डॉ रिज़वाना, डॉ शादाब आलम, मीसम ज़ैदी, हाजी ज़हीर अहमद, मुहम्मद इस्लाम सुल्तानी और नवाब क़म्बर कैसर को सदस्य बना दिया गया है.

यह भी पढ़ें :   होली मिलन समारोह में पहुँचे सेवानिवृत्त सदस्य-गोवर्धन

लंबे समय बाद योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की कार्यकारिणी का भी ऐलान कर दिया गया है. यूपी सरकार में मंत्री से लेकर कई दूसरे वरिष्ठ लोगों को इसका हिस्सा बनाया गया है. लिस्ट के मुताबिक मोहसिन रज़ा, असलम राईनी, शौकत अली, फैसल अली ख़ान, मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद जावेद, मौलाना वक़ार हैदर, सरफराज अली,  मोहम्मद इफ्तखार हुसैन, डॉ सैयद एहतेशाम उल हुदा, सरवर सिद्दीकी, अमानुल्लाह, हाजी अब्दुल रहीम, वसीम अहमद और सैयद कल्बे हुसैन को शामिल कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें :   पानी की समस्या को लेकर हुई नारेबाजी - गोवर्धन

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने आज उत्तर प्रदेश फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की भी घोषणा कर दी है. इस कमेटी में अध्यक्ष समेत 5 लोगों के नाम घोषित किए गए हैं. कमेटी में लखनऊ से अतहर सगीर ज़ैदी को अध्यक्ष बना दिया गया है, वहीं प्रयागराज से डॉक्टर जहां आरा, सहारनपुर से मोहम्मद अनवर, कासगंज से तारीख सिद्दीकी  और देवरिया से शम्स परवेज को सदस्य बनाया गया है. चुनावी सरगर्मी के बीच इसे बीजेपी द्वारा की गई ताबड़तोड़ नियुक्तियों के तौर पर देखा जा रहा है.