राष्ट्रपति के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे वकील, कार्यक्रम में बार की उपेक्षा से HC के वकील नाराज

राष्ट्रपति के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे वकील, कार्यक्रम में बार की उपेक्षा से HC के वकील नाराज

प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट में 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम का वकीलों ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा इस मामले को लेकर पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि कार्यक्रम में एशिया की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन की उपेक्षा की जा रही है तथा वकीलों को कार्यक्रम में उचित स्थान नहीं दिया जा रहा है न ही उन्हें शामिल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :   देश में ऑनलाइन गैंबलिंग के खिलाफ पड़ी याचिका, HC का केंद्र और राज्य को नोटिस

इसे लेकर बार कार्यकारिणी ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया क्या है कि वह कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे, वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है की बार के बहिष्कार के प्रस्ताव की जानकारी मिलने पर मुख्य न्यायाधीश ने देर शाम कुछ पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया है. अभी इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है और यदि सब कुछ सकारात्मक रहा तो बहिष्कार का निर्णय वापस भी हो सकता है.