मौलाना कलीम सिद्दीकी को 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजा गया

मौलाना कलीम सिद्दीकी को 10 दिन की कस्टडी रिमांड पर भेजा गया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने मौलाना कलीम को 10 दिन की एटीएस की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है. मौलाना कलीम की पुलिस कस्टडी रिमांड कल यानि शुक्रवार 23 सितंबर से शुरू होगी. रिमांड के दौरान यूपी एटीएस मौलाना कलीम के नेटवर्क पर पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें :   मुख़्तार का कोर्ट में बयान- योगी सरकार मुझसे नाराज, खाने में दे सकती है जहर, दें हाई सिक्योरिटी

बता दें मेरठ से ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. यूपी एटीएस के अनुसार मौलाना कलीम विदेशों से मिल रही फंडिंग के आधार पर पूरे देश में संगठित ढंग से गैर मुस्लिमों को गुमराह कर रहा था. उन्हें डराकर भारत का सबसे बड़ा अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट चला रहा था.