लखीमपुर अंतिम अरदास में पहुंचे प्रियंका सहित कई कांग्रेस नेता, किसानों ने मंच पर आने नहीं दिया, कल राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात

लखीमपुर अंतिम अरदास में पहुंचे प्रियंका सहित कई कांग्रेस नेता, किसानों ने मंच पर आने नहीं दिया, कल राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास में शामिल हुईं. लखीमपुर हिंसा में मारे गए चार किसानों और पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए आज तिकुनिया में अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें :   CM योगी ने नोएडा ट्विन टावर मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश, कंपनी दायर करेगी पुनर्विचार याचिका

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, यूपी कांग्रेस के प्रमुख अजय कुमार लल्लू पहुंचे. वहीं अकाली दल से मनजिंदर सिंह सिरसा पहुंचे. संयुक्त किसान मोर्चा ने नेताओं का आभार जताया लेकिन मंच पर नहीं आने दिया.

वहीं कांग्रेस इस पूरे मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलने का फैसला किया है. राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कल लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा. इस बारे में कांग्रेस की तरफ से राष्ट्रपति कार्यालय से समय मांगा गया था, जिसकी इजाजत दे दी गई है. कांग्रेस के इस सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे.