अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

अखिलेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

रेप के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब ईडी के विशेष जज दिनेश कुमार शर्मा (तृतीय) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गायत्री प्रसाद प्रजापति को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. ईडी की कस्टडी रिमांड वाली अर्जी पर सुनवाई के लिए कल की तारीख तय की है.

यह भी पढ़ें :   रामलला की शरण में पहुंचे PM मोदी के भाई प्रह्लाद, किसान आंदोलन पर भी दिया बयान

गौरतलब है कि ईडी ने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में गायत्री प्रजापति की 10 दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी है. गत 22 जनवरी को ईडी की विशेष अदालत ने इस मामले में जरिए प्रोडक्शन वारंट गायत्री को जेल से तलब किया था. सोमवार को इस आदेश के अनुपालन में गायत्री को जेल से विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.