सुन्नी वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव की अधिसूचना जारी, 6 मार्च को वोटिंग और नतीजे

सुन्नी वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव की अधिसूचना जारी, 6 मार्च को वोटिंग और नतीजे

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनावों का ऐलान हो चुका है. हाईकोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में अध्यक्ष और सदस्यों के चुनावों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. जारी अधिसूचना के मुताबिक 3 मार्च तक अंतिम निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन होगा. इसके बाद 4 मार्च को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे. इसके साथ ही शाम 4 बजे के बाद ही 4 मार्च को ही नामांकन पत्रों की जांच होगी. 5 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. फिर 6 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान किया जाएगा. 6 मार्च को ही शाम 5 बजे से मतगणना होगी और देर रात तक नतीजे आ जाएंगे.

यह भी पढ़ें :   1 करोड़ छात्रों के बाद अब प्रधानाध्यापकों को टैबलेट देगी योगी सरकार

माना जा रहा है उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार होने के बावजूद उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व नहीं होगा. बोर्ड में जिस कोटे से सदस्य चुनकर आते हैं. उनमें बीजेपी के सदस्य काफी कम हैं. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का संचालन बोर्ड करता है और इस बोर्ड में 11 सदस्य होते हैं. यह सभी 11 सदस्य मिलकर एक चेयरमैन चुनते हैं. बोर्ड के सदस्यों के लिए 2 सुन्नी मुस्लिम सासंद, 2 मुस्लिम सुन्नी MLA या विधान परिषद के सदस्य, 2 बार काउंसिल के सदस्य, 2 मुतावल्ली कोटे के सदस्यों का चुनाव किया जाता है. इसके अलावा राज्य सरकार एक मौलाना और एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ 1 पीसीएस रैंक का सुन्नी मुस्लिम अधिकारी नामित करती है. जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है.