अंतर्राष्ट्रीय IKEA कंपनी UP में करेगी निवेश, योगी सरकार से हुआ MOU

अंतर्राष्ट्रीय IKEA कंपनी UP में करेगी निवेश, योगी सरकार से हुआ MOU

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए लगातार कोशिश कर रही योगी सरकार के हाथ एक और सफलता लगी है. घरेलू उत्पाद बनाने वाली विश्वविख्यात स्वीडिश कंपनी आइकिया का नोएडा में स्टोर खुलने जा रहा है. इस संबंध में आज योगी सरकार और आइकिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. जानकारी के अनुसार आइकिया नोएडा में साढे 5 हजार करोड़ का निवेश करेगी. वह यूपी सरकार से 850 करोड़ की जमीन खरीदेगी. इस जमीन की बिक्री से ही स्टांप ड्यूटी में यूपी को 56 करोड़ का राजस्व मिलेगा.

यह भी पढ़ें :   स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृत्त शिक्षक का किया गया विदाई समारोह-गोवर्धन

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना अथॉरिटी क्षेत्र भारत में निवेश की सबसे अधिक संभावनाओं वाला क्षेत्र है. दुनिया के सबसे अच्छे निवेश के प्रस्ताव हमारे पास निरंतर आ रहे हैं. आज नोएडा व आइकिया के बीच भूमि हस्तांतरण एवं लीज डीड विनिमय समारोह के अवसर पर मैं दोनों संस्थाओं को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. मुझे प्रसन्नता है कि आइकिया देश के सबसे महत्वपूर्ण स्थल नोएडा में निवेश को मूर्त रूप देने जा रही है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश के अंदर हम लोग न केवल निवेशपरक और रोजगार उन्मुखी उद्यमों की स्थापना की दिशा में मजबूती से कदम उठा सकें बल्कि अधिक से अधिक फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट को भी आकर्षित कर सकें, इस दृष्टि से उठाए गए कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आईकिया अपने आप में एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. महिला सशक्तिकरण, बाल विकास से संबंधित तमाम सामाजिक योजनाओं के क्षेत्र में भी इन्हें महारथ हासिल है. मुझे प्रसन्नता है कि लगभग 5,500 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 850 करोड़ रुपये की लागत से भूमि स्थानान्तरण से संबंधित कार्यवाही प्रदेश में डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट रोजगार की संभावनाओं को भी बढ़ाएगी.