मैंन बाजार से 30 पेटी नकली शराब पकड़ी, तीन लोगों हिरासत में लिया,शराब बनाने के उपकरण किये जप्त

गोवेर्धन

बरसाना पुलिस ने मैंन बाजार से 30 पेटी नकली शराब पकड़ी, तीन लोगों हिरासत में लिया,शराब बनाने के उपकरण किये जप्त

बरसाना। अलीगढ़ जनपद में हुए शराब कांड में एक सैकड़ा मौतों के बाद थाना पुलिस ने बरसाना कस्बा में बन रही अबैध नकली शराब की तीस पेटी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और शराब बनाने बनाने वाले उपकरण जप्त किये गए है।
गुरुवार को मुखविर की सूचना पर थाना पुलिस ने कस्बा बरसाना के मैंन बाजार में चैकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल ने भारी फोर्स बल के साथ छापा मार कार्यवाई की गई। बाजार में भारी पुलिस बल देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंदकर भाग गए। मैने बाजार की एक दुकान में अंदर रखी लगभग तीस पेटी बरामद को जप्त कर लिया और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई वहीं नकली शराब बनने वाले उपकरण भी जप्त कर किये गए। पकड़े गए तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है नकली शराब के अवैध कारोबार में जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस अभी तीनों लोगों से हर एंगल से पूछताछ कर कार्यवाही की सीडी आगे बढ़ेगी क्योंकि बरसाना पुलिस मामले जुड़े हर तत्व जुटाने में कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहती। समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए तीनों लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज नही हुआ।