मुड़िया पूनों मेला कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी नही होगा आयोजित

मुड़िया पूनों मेला कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी नही होगा आयोजित

गोवर्धन समूचे बिश्व में विख्यात गोवर्धन में लगने बाला मुड़िया पूनों मेला कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी नही होगा आयोजित।

उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गिरी गोवर्धन में हर साल आषाढ़ की पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा) के दिन लगने बाले इस मेले के आयोजन के सम्बंध में गठित समिति ने लिया निर्णय। मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पिछले पांच दशक से आयोजित होने वाला मुडिया पूनों मेला कोविड-19 महामारी के कारण इस साल भी आयोजित नहीं किया जा सकेगा। गौरतलब है कि हर साल इस पांच दिवसीय अंतरराज्यीय मुड़िया पूर्णिमा मेला के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से ही नही अपितु विदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन पहुंच कर करते है गिरिराजजी की सप्तकोसीय परिक्रमा।