गोवर्धन: अहोई अष्टमी पर राधाकुंड कस्बे का विधायक कारिंदा सिंह व गोवर्धन सीओ ने किया निरीक्षण

अहोई अष्टमी पर राधाकुंड कस्बे का विधायक कारिंदा सिंह व गोवर्धन सीओ ने किया निरीक्षण
राधा कुंड के संगम घाट पर लाखों भक्त डुबकी लगाने की तैयारियां में बैठे घाट पर अर्ध रात्रि 12:00 बजे का कर रहे इंतजार
अहोई अष्टमी को लेकर राधाकुंड में हुई पूर्ण तैयारी ज़िला प्रशासन ने कसी कमर

संतान प्राप्ति के लिये राधाकुंड में होता है शाही स्नान लाखों दंपति करते हैं एक साथ स्नान

गोवर्धन, , राधा कुंड में आहोई अष्टमी का शाही स्नान का विशेष महत्व है संतान प्राप्ति के लिए लाखों दंपत्ति राधा कृष्ण कुंड के संगम घाट पर आहोई अष्टमी के दिन पुत्र प्राप्ति के लिए स्नान करते हैं निसंतान दंपत्ति पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए राधा रानी कुंड में स्नान करते हुए एक फल छोड़ते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें संतान की प्राप्ति हो तो वही गोवर्धन के राधाकुंड में आहोई अष्टमी मेले को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है तो वही विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने बताया कि हजारों साल पुरानी परंपरा अहोई अष्टमी के रूप में चली आ रही है और लाखों भक्त राधा कुंड के संगम घाट पर स्नान करने के लिए आते हैं तो वहीं क्षेत्र अधिकारी गौरव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राधाकुंड कस्बे में चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है शाही स्नान के दौरान लाखों भक्त एक साथ सेंड करेंगे तो वहीं सुरक्षा के लिए काफी गोताखोर लगाए गए हैं तो वही एनडीआरएफ की टीम भी गठित की गई है हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद है चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है राधा कुंड चारों तरफ से लाइट की रोशनी से जग मंगा रहा है तो वही बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं ने राधा कुंड राधा मैं दीपदान अभी करते नजर आ रहे हैं का आहोई अष्टमी के दिन लाखों भक्त पूजा अर्चना कर पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही है जहां देखने लायक नजारा यह होगा कि पूरे राधा कुंड में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं तो वही भक्त राधा कुंड में नाचते गाते नजर आ रहे हैं

यह भी पढ़ें :   हत्या में वांछित चल रही महिला को गोवर्धन पुलिस ने किया गिरफ्तार

संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी पर राधा कुंड पर महिलाओं द्वारा किए जाने वाले स्नान का अपना ही एक विशेष महत्व है। यह दिव्य स्नान अर्धरात्रि के समय पूर्व फलदाई होता है। मान्यता है कि मनोकामना पूर्ण होने के पश्चात फिर से प्राप्त संतान के साथ राधा कुंड में दिव्य स्नान के लिए परिवार सहित धन्यवाद यज्ञ करने के लिए अवश्य आना चाहिए ताकि जो संतान प्राप्त हुई है। उस संतान का पूर्ण सुख भी प्राप्त हो सके व संतान दीर्घायु हो तथा पूर्ण स्वस्थ रह सके।