इंसानियत की अनुपम मिसाल है बागपत के डीएम डॉ राजकमल यादव
बागपत। विवेक जैन
बागपत के जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव और उनके मित्र इंसानियत का एक ऐसा चेहरा बनकर उभरे है, जिनकी जितनी तारीफ की जाये कम है। कोरोना महामारी में 24 घंटे बागपत वासियों के हितों के लिये कार्य करने वाले डॉ राजकमल यादव जहाँ एक और अपने प्रशासनिक कार्यो को पूरी निष्ठा और लग्न के साथ निभा रहे है वहीं दूसरी और व्यक्तिगत रूप से भी लोगों की सहायता करने में कोई कमी नही छोड़ रहे है। एक और जहाँ पूरा देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है ऐसी स्थिती में जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव के प्रयासों से अबर्न कम्पनी के को-फाउंडर अभिराज सिंह और किन्नौर के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने निशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों की सौगात जनपद बागपत के लिये दी है। हेमराज बैरवा और राजकमल यादव दोनो ही 2013 बैच के आईएएस अधिकारी है और अच्छे मित्र है। बागपत के लोग जिलाधिकारी बागपत और उनके मित्रों द्वारा बागपत को दी गयी जीवनदायिनी ऑक्सीजन मशीनों के लिये आभार व्यक्त कर रहे है और इनकी इंसानियत की तारीफें कर रहे है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन वातावरण की ऑक्सीजन को ही फिल्टर कर पर्याप्त मात्रा में मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने वाली मशीन होती है। बिजली से संचालित होने वाली यह मशीन 24 घंटे, पूरे सप्ताह, 12 महीने लगातार मरीज को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध करा सकती है। जिस हवा में हम साॅंस लेते है इसमें 78 प्रतिशत नाइट्रोजन, 21 प्रतिशत ऑक्सीजन और 1 प्रतिशत अन्य गैसे होती है। यह मशीन वातावरण की हवा को अपने अन्दर लेकर उसमें से नाइट्रोजन को छानकर स्वच्छ ऑक्सीजन मरीज को उपलब्ध करवाती है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.