बदलेगा UP के एक और शहर का नाम! प्रस्ताव पारित

बदलेगा UP के एक और शहर का नाम! प्रस्ताव पारित

बदलेगा UP के एक और शहर का नाम! प्रस्ताव पारित

देश भर में कांच की चूड़ियों के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है. इस जिले का नाम फिरोजाबाद से बदलकर चंद्रनगर रखने की तैयारी है. जिला पंचायत की बैठक में नाम को बदलने के प्रस्ताव पर मोहर लग गई है. बीजेपी के सांसद चंद्रसेन जादौन ने भी इस प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया है. जिले का नाम बदलने की सुगबुगाहट काफी दिनों से चल रही थी.

फिरोजाबाद जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में वैसे तो विकास और जनहित के तमाम प्रस्तावों पर मोहर लगी थी, लेकिन एक प्रस्ताव और पारित हुआ था जो चर्चा का विषय बना हुआ है. बैठक में फिरोजाबाद सदर के ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने जिले का नाम चंद्र नगर रखने का प्रस्ताव रखा, जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से पारित कर शासन को भेज दिया है. ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि फिरोजाबाद नाम तो बाद में पड़ा था, पहले इसका नाम चंद्रवार था, जिसके साक्ष्य अभी भी मौजूद है.

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.