रूस में यूनिवर्सिटी पर हमला, जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग से कूदे, 8 की मौत

रूस में यूनिवर्सिटी पर हमला, जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग से कूदे, 8 की मौत

रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर एक अज्ञात बंदूकधारी ने हमला कर दिया है. जान बचाने के लिए कई छात्रों ने बिल्डिंग से छलांग लगाई. हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और 14 छात्र घायल हो गए. बता दें कि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी पर ये अटैक आतंकी हमला है या नहीं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया है.

यह भी पढ़ें :   दुनिया की सबसे असरदार फाइजर कोरोना वैक्सीन का असर 41% घटा

हमले के बाद यूनिवर्सिटी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्र बिल्डिंग की खिड़की से नीचे कूदते हुए दिख रहे हैं. हमलावर के डर से छात्र ऐसा कर रहे हैं. जान लें कि रूस की पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी बहुत फेमस यूनिवर्सिटी है. यहां छात्र दूर-दूर से पढ़ने के लिए आते हैं. लेकिन अचानक यहां फायरिंग की आवाज सुनाई दी. जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात हमलावर ने छात्रों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि रूस में पहले भी कई आतंकी हमले हो चुके हैं. चेचन्या में कुछ साल पहले कई आतंकी हमले हुए थे. रूस अपने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बहुत अलर्ट रहता है.