हांगकांग में स्कूली बच्चों के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन, अब वहां पढ़ाया जाएगा चीन का गुणगान

हांगकांग में स्कूली बच्चों के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन, अब वहां पढ़ाया जाएगा चीन का गुणगान

चीन न सिर्फ अपने आस-पास लगी सीमाओं पर कब्जा करने की फिराक में रहता है बल्कि अपने देश के लोगों की जिंदगी में भी जबरदस्त दखलंदाजी करता है. इस बार तो चीन ने हद ही कर दी. हाल ही में लिए गए एक फैसले में चीन ने हॉन्ग कॉन्ग के स्कूली बच्चों के लिए विवादास्पद दिशानिर्देश जारी किए हैं. गाइडलाइन्स के मुताबिक 6 साल के बच्चों को सिखाया जा रहा है कि कैसे बाहरी ताकतों के प्रभाव को बढ़ने से रोकें और अपने देश को किसी दूसरे के अधीन न होने दें. ये सब बातें बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल की गई हैं.

यह भी पढ़ें :   जर्मन खिलाड़ी द्वारा गोल्‍ड न जीतने पर बेजुबान को मिली पिटाई, चीन में खिलाड़ियों को कहा गया ग़द्दार

बता दें कि प्रोटेस्ट के बाद से चीन की हॉन्ग कॉन्ग के लोगों के प्रति सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा का बहुत अधिक महत्व है और शिक्षकों को इसे विवादास्पद मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. गौरतलब है चीन द्वारा जून 2020 में हॉन्ग कॉन्ग पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया गया था. ये कानून 2019 में हुए सरकार विरोधी और चीन विरोधी प्रदर्शनों के कुछ महीने बाद लाया गया.