हैती के राष्ट्रपति ने लगाया तख्तापलट और हत्या की साजिश का आरोप, 20 गिरफ्तार

हैती के राष्ट्रपति ने लगाया तख्तापलट और हत्या की साजिश का आरोप, 20 गिरफ्तार

अफ्रीकी देश हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने बयान दिया है कि कुछ लोग उनकी हत्या करने और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश जुटे थे. पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने वार्षिक कार्यक्रम के उद्घाटन के सिलसिले में जैकेमल रवाना होने से पहले यहां हवाई अड्डे पर यह बात कही. उनके साथ प्रधानमंत्री और पुलिस प्रमुख भी थे.

यह भी पढ़ें :   मधुमेह रोगियों के लिए किफायती सीटाग्लिप्टिन कम्बिनेसंस जनऔषधि केंद्रों में बेचे जाएंगे

राष्‍ट्रपति मोइसे ने कहा, मेरी जान लेने की कोशिश थी. उन्होंने दावा किया कि यह साजिश नवंबर, 2020 में शुरू हुई. हालांकि उन्होंने इसका ब्योरा या सबूत नहीं सामने रखा. उन्होंने बस इतना कहा कि गिरफ्तार लोगों में एक न्यायाधीश और एक पुलिस महानिरीक्षक है. न्‍याय मंत्री रॉकेफेलर ने कहा कि यह साजिश सरकार को सत्‍ता से बेदखल करने की थी.

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : राजस्थान में परिवार कल्याण के सभी संकेतकों में सुधार।

मोइसे ने कहा कि मैं अपने महल के सुरक्षा प्रमुख को धन्‍यवाद देता हूं. इन लोगों का उद्देश्‍य मेरी जान लेना था लेकिन उनकी साजिश को फेल कर दिया गया. उन्‍होंने कहा कि वह अभी 7 फरवरी, 2022 तक सत्‍ता में बने रहेंगे. हालांकि उनके संविधान की व्‍याख्‍या का विपक्ष विरोध कर रहा है. इसी को लेकर रव‍िवार को प्रदर्शन हुए थे। अमेरिका ने मोइसे की सत्‍ता का समर्थन किया है.