जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी की प्रेरणा से कोरोना की दूसरी लहर में तीन लाख रुपए की खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को दी।

जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी की प्रेरणा से कोरोना की दूसरी लहर में तीन लाख रुपए की खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को दी।

जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी की प्रेरणा से कोरोना की दूसरी लहर में तीन लाख रुपए की खाद्य सामग्री जरूरतमंदों को दी।
पुष्कर के विधायक, पालिकाध्यक्ष आदि ने ऐसे प्रयासों की सराहना की।
===========
तीर्थ नगरी पुष्कर में स्थापित जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी की प्रेरणा से कोरोना की दूसरी लहर में पिछले तीन महीनों में तीन लाख रुपए से भी ज्यादा की राशि की खाद्य सामग्री जरूरतमंद लोगों को दी गई है। श्रीमती प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर के माध्यम से वितरित की जा रही है। ट्रस्ट के संरक्षक और प्रमुख समाजसेवी महेन्द्र विक्रम सिंह व सचिव प्रशांत वर्मा ने बताया कि गुरुदेव भंवरलाल जी लंबे समय से जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में पिछले दो माह से संपूर्ण राजस्थान में लॉकडाउन लगा हुआ है, तब मजदूर वर्ग के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। लोगों की परेशानी को देखते हुए पुष्कर की पिछड़ी बस्तियों में रहने वाले 500 परिवारों को एक माह की राशन सामग्री ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध करवाई गई है। करीब साढ़े पांच सौ रुपए की कीमत वाले राशन किट में रसोई का सारा सामान है। अभी 500 किट बांटे जा चुके हैं और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जोगणिया माता का आशीर्वाद और उपासक भंवरलाल जी की प्रेरणा ही है कि दानदाता भी दिल खोल कर सहयोग कर रहे हैं। प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को आयकर के नियमों के तहत 80 जी में छूट मिली हुई है। यानी ट्रस्ट को दान में दी गई राशि पर कोई टैक्स नहीं लगता है। महेन्द्र विक्रम सिंह और प्रशांत वर्मा ने बताया कि गुरुदेव भंवरलाल जी की प्रेरणा से ही अब ट्रस्ट की ओर से स्वरोजगार का एक केन्द्र चलाया जाएगा। इसमें महिला शिक्षा पर तो जोर रहेगा ही साथ ही लड़कियों को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। यदि एक महिला आत्मनिर्भर होती है तो पूरे परिवार की मदद होती है। वहीं उपासक भंवरलाल जी का कहना है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। आप के कार्य से जब किसी व्यक्ति को खुशी मिलती है तो भगवान अपने आप खुश हो जाते हैं। मानव सेवा करने वालों की ही मनोकामना पूर्ण होती है। जोगणिया धाम की प्रेरणा से प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में समाज सेवा का जो काम कर रहा है उसकी सराहना पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक, विधायक सुरेश रावत, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व प्रधान अशोक सिंह रावत, सरपंच महेंद्र सिंह मझेवला, समाजसेवी इंद्र सिंह चौहान आदि ने सराहना की है। जोगणिया धाम और ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की जानकारी मोबाइल नम्बर 8078624852 पर उपासक भंवरलाल जी से ली जा सकती है। जरूरतमंद भी संपर्क कर सकते हैं।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.