श्रम राज्य मंत्री ने अलवर ग्रामीण विधानसभा का दौरा कर कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

श्रम राज्य मंत्री ने अलवर ग्रामीण विधानसभा का दौरा कर कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक

श्रम राज्य मंत्री ने अलवर ग्रामीण विधानसभा का दौरा कर कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
जयपुर, 15 जून। श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के देखते हुए मंगलवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया।

श्री जूली ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का ग्राफ इन दिनों गिरा रहा है किन्तु कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए हमें अभी सतर्क रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अनलॉक प्रक्रिया के तहत धीरे-धीरे जीवन पटरी पर आ रहा है इसलिए बाजारों एवं भीड-भाड वाले स्थानों पर गेदरिंग को नियंत्रित करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करना अति आवश्यक है।
उन्होंने कि राज्य सरकार कोरोना नियंत्रण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है अतः हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि राज्य सरकार का इस कार्य में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हमें नो मॉस्क, नो मूवमेंट की पालना करते हुए बेवजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है। उन्होंने ग्रामीणोें से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता एवं इसकी रोकथाम के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी पर नियंत्रण हेतु टीकाकरण बहुत जरूरी है
अतः अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के हित में गांवों से लेकर जिला स्तर तक सब कमेटियों का गठन किया है ताकि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडकर उस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
श्रम राज्य मंत्री ने मृतकों के घर पहुंचकर दी सांत्वना

श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने गांव ककराली के पूर्व प्रधान अब्दुल खां के घर पहुंचकर उनके दादाजी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने जहारखेडा गांव में वार्ड मैम्बर जस्सु की कोरोना से हुई मौत पर शोक जताते हुए परिवार को ढांढस बंधाया तथा राज्य सरकार द्वारा मृतक आश्रितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

G News Portal G News Portal
22 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.