बारां, 5 दिसम्बर। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी तथा प्रवर्तन निरीक्षकों को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए आधार सीडिंग का काम शीघ्र पूरा करने के वीसी के माध्यम से निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस काम में किसी भी तरह की कोताही को विभाग द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी सूरत में कोई भी परिवार आधार सीडिंग से नहीं छुटे।
जैन ने वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किए जा रहे आधार सीडिंग के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सबसे ज्यादा पेंडेंसी वाले 15 जिलों को अगले दस दिनों में युद्ध स्तर पर काम कर कम से कम 95 प्रतिशत काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पंद्रह जिलों में अब सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक और उप निदेशक भी जिला रसद अधिकारी के साथ सहयोग करेंगे, ताकि काम में गति लाई जा सके। इसके साथ ही सांख्यिकी अधिकारी भी ब्लॉक स्तर पर काम में सहयोग देंगे। उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों से कहा कि वे स्टेªटेजी बना कर काम करें। जिन ब्लॉक में ज्यादा पेंडेंसी है उनका लगातार फॉलोअप कर सीडिंग का काम पूरा करवाएं और ब्लॉक्स में भी जिस डीलर के यहां ज्यादा मामले लंबित हैं, उन पर ज्यादा फोकस करें। उन्होंने कहा कि लोगों में जागरूकता लाई जाए कि यह योजना पूरी तरह से उनके फायदे के लिए है। वीसी में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त सुरेश गुप्ता सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिलों से जिला रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी तथा प्रवर्तन निरीक्षकों ने वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.