भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में आबकारी थाना भरतपुर ग्रामीण के प्रहराधिकारी विक्रम सिंह को भृष्टाचार निरोधक व्यूरो की टीम ने 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया है गिरफ्तार। बताया गया है कि गिरफ्तार प्रहराधिकारी विक्रम सिंह ने ग्राम पंचायत बाबैन तहसील कुम्हेर में लक्ष्मी देवी के नाम से बोरई में समूह संख्या 58 की देशी विदेशी मदिरा की दुकान पर कोई केस नही बनाने की एवज में मांगी थी रिश्वत। भृष्टाचार निरोधक व्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के निर्देशन में उपाधीक्षक परमेश्वर लाल ने की ट्रेप की कार्यवाही। आरोपी से वरामद कर ली गई है रिश्वत की राशि। रिश्वत मांगे जाने की जानकारी मिलने के बाद एसीबी द्वारा 22 मार्च को सत्यापन करवाया गया। जिसमें 6 हजार रुपए मासिक बंधी के रूप में तय हुए। साथ ही बुधवार को रिश्वत देना तय किया गया। बुधवार को परिवादी रिश्वत के 6 हजार रुपए लेकर आबकारी थाने पहुंचा। जहां आरोपी अफसर विक्रम सिंह द्वारा रिश्वत प्राप्त करते ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.