भरतपुर के सुभाष नगर में गोली मारकर बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि दिन दहाड़े हुई इस वारदात के बाद सुभाष नगर कॉलोनी में हड़कंप मच गया। वारदात के समय का एक सनसनीखेज वीडियो भी सामने आया है। हालांकि “भरतपुर अभी अभी” सामने आए इस विडियो की ताईद नही करता लेकिन वीडियो में हत्या की वारदात को अंजाम देने के आरोपी हथियार लहराते हुए दिखाई देने के साथ मोके से भागते भी नजर आ रहे है। हत्या की इस लोमहर्षक वारदात की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई एवं अटलबंध और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी हुई है। पूछताछ के लिए पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सुभाष नगर निवासी लक्ष्मण और सुरेंद्र पक्ष के बीच शराब के नशे में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि रात को भी दोनों पक्षों की ओर से हवाई फायर किए गए। रात को लोगों ने समझाइश कर मामला शांत कर दिया। लेकिन रविवार सुबह दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए जिसमें एक पक्ष ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। फायरिंग में पिता सुरेंद्र और उसके 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे सचिन की मौत हो गई। फायरिंग करने वाले पक्ष के दिलावर के पैर में भी गोली लगी है। गोलियों की आवाज सुनकर पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसी लहूलुहान सुरेंद्र व उसके बेटे सचिन को गाड़ी में डालकर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाया पूरी तरह से लापरवाही बरतने का आरोप। मृतक सुरेंद्र के छोटे भाई चंदन ने बताया कि सुबह इस झगड़े को लेकर घर में राजीनामा हो रहा था। उस समय लाखन और उसके भाई ने घर में घुस कर सुरेंद्र और सचिन को गोली मार दी। रात को फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन रात को पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस रात को घर के बाहर से ही लौट गई। पुलिस यदि चाहती तो हत्या की इस वारदात को।टाला जा सकता था।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.