सीमेंट से भरे एक ट्रेलर के पलट जाने का मामला

सीमेंट से भरे एक ट्रेलर के पलट जाने का मामला

भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में मथुरा बाईपास पर गोलपुरा के पास सीमेंट से भरे एक ट्रेलर के पलट जाने का मामला। मोके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए सेना के जवानों को भी बुलाया गया है मोके पर। ट्रेलर के ड्राइवर को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया है पलटे हए ट्रेलर से। घटनास्थल पर लगा है लोगो का भारी हुजूम। ट्रेलर को सीधा करने के लिए बुलया जा रहा है भारी मशीनों को। ट्रेलर के नीचे कितने लोग दवे है नही चल पाया है अभी कोई पता। पुलिस के अधिकारी पहुचे हुए है मोके पर।

भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में मथुरा बाईपास पर गोलपुरा गाब के समीप सीमेंट से भरे ट्रेलर आर जे 01जीसी 1516 के पलट जाने का मामला। हादसे में ट्रेलर के नीचे दबने से दो अलग अलग बाइको पर सबार तीन जनो की हुई दर्दनाक मौत। बुलेट मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 05 एएस 9006 पर सवार राधानगर निबासी 24 वर्षिय सोनू पुत्र प्रभुदयाल सेन ठाकुर ब 21 वर्षिय बॉबी पुत्र वीरी सिंह जाट तथा डिस्कबर बाइक आरजे 05 एसएम 2980 पर सबार 65 वर्षिय लुधावई निबासी पुष्पेन्द्र पुत्र चन्दन सिंह जाट की ट्रेलर के नीचे दबने से हुई मौत। ट्रेलर ड्राइवर अजमेर निबासी 40 वर्षिय रामप्रसाद पुत्र रामलाल जाट हुआ है घायल। ट्रेलर के नीचे दवे लोगो के शव निकालने के लिए कई घण्टे चला पुलिस ब प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन।

भरतपुर के गोलपुरा रोड पर बीती देर रात सीमेंट के कट्टो से भरे एक ट्रेलर के पलट जाने से हुए हादसे में तीन युवकों की ट्रेलर के नीचे दवकर दर्दनाक मौत हो जाने का मामला। पता चला है कि हादसे का शिकार होने से पहले मृतक तीनो दोस्त बॉबी (24), सोनू (25) ठाकुर और पुष्पेंद्र (25) एक विवाह समारोह में शरीक होने के बाद अपने घरों को लौट रहे थे खाना खाकर। मृतक पुष्पेंद्र अपनी चार छोटी बहनो के बीच था अपने पिता का अकेला लड़का। निजी फाइनेंस का करता था काम। डेयरी का काम करने बाला मृतक बॉबी अपने घर का था बड़ा बेटा। तीन साल पहले ही हुई थी उसकी शादी। बॉबी की 2 साल की और एक 5 महीने की है बेटी। 35 वर्षिय मृतक सोनू अपने बड़े भाई विजय के साथ लुधावई टोल के पास चलाता था होटल। 2018 में हुई थी उसकी शादी। उसके घर मे अभी नही थी कोई भी सन्तान। खराब किडनी की बजह से डेढ़ साल पहले ही हुई है उसकी मां की मौत। पिता को भी आ चुका है दो बार हार्ट अटैक। अभी चल रहा है इलाज।

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.