सोशल मिडिया पर टटलू वाजो के एक पिकअप को बेचने के फर्जी विज्ञापन के झांसे में आये तीन दोस्तों बंधक बनाकर उनसे 4 लाख रुपये लूटने का मामला

सोशल मिडिया पर टटलू वाजो के एक पिकअप को बेचने के फर्जी विज्ञापन के झांसे में आये तीन दोस्तों बंधक बनाकर उनसे 4 लाख रुपये लूटने का मामला

भरतपुर। सोशल मिडिया पर टटलू वाजो के एक पिकअप को बेचने के फर्जी विज्ञापन के झांसे में आये तीन दोस्तों को राजस्थान में भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके में बंधक बनाकर उनसे 4 लाख रुपये लूट लेने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ टटलूबाजों ने तीन दोस्तों को ओएलएक्स पर वाहन बेचने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। जब तीनों दोस्त वाहन खरीदने के लिए पहाड़ी पहुंचे तो टटलूबाजों ने उनसे मारपीट कर 4 लाख रुपये लूट लिए। टटलूबाज तीनों लोगों को कसोल के जंगल में रस्सी से बांध कर फेंक गए। बताया गया कि पहाड़ी थाना इलाके के रहने वाले एक टटलूबाज ने OLX पर एक पिकअप बेचने का विज्ञापन डाल रखा था। टटलूबाज ने पिकअप की रेट 4 लाख रुपये डाल रखी थी। इस विज्ञापन को दिल्ली के रहने वाले युवक शिवाय ने देखा जिस पर उसने अपने दोस्तों को पिकअप के बारे में बताया। विज्ञापन के नीचे दिए गए नंबर पर शिवाय ने बात की और सौदा होने पर कल दिल्ली निवासी शिवाय, सरदारशहर चूरू निवासी विनीत, रफीक खान बीकानेर निवासी तीनों दोस्त 4 लाख रुपये लेकर पहाड़ी पहुंचे। जहां उन्हें टटलूबाजों ने किडनैप कर लिया। टटलूबाज तीनों दोस्तों को कसोल के जंगल में ले गए और उनके साथ मारपीट कर 4 लाख रुपये लूट लिए। घायल हालत में तीनों दोस्त पहाड़ी थाने पर पहुंचे और पुलिस को सारी घटना के बारे में जानकारी दी।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.