भरतपुर में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया था जिसके तहत सभी थानो के अधिकारियों को ब्रीफ कर अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 15 दिवस अभियान में ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए थे
पुलिस द्वारा 15 जून से 30 जून तक अवैध हथियार धरपकड़ अभियान चलाया गया था अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 26 मामले दर्ज किए गए जिसमें 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ,आरोपियों के कब्जे से 26 अवैध देसी कट्टा और 39 कारतूस बरामद किए गए ,इस दौरान एक आरोपी से एक अवैध पिस्टल को भी दो कारतूस के साथ बरामद किया गया,
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि भरतपुर पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 30 जून तक 6 माह के दौरान अवैध हथियारों के खिलाफ 100 मामले दर्ज किए गए जिसमें 103 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, कार्रवाई के दौरान कुल 98 अवैध हथियार और 188 कारतूस आरोपियों से बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार सबसे ज्यादा अवैध हथियार बजरी माफिया और गौ तस्करों से बरामद किए गए हैं वही सबसे ज्यादा मुकदमे गौ तस्करों के खिलाफ मेवात क्षेत्र में दर्ज हैं।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.