शहीदों की चिता पर हर बर्ष लगते है मेले…अवाना
विधायक जोगिन्दर अवाना ने शहीद सैनिक की प्रतिमा का किया अनावरण
नदबई।
शहीदों की चिता पर हर बर्ष लगते है मेले,बतन पर मिटने वालों का बस यही निशां रहता है।ऐसा कहते हुए विधायक जोगिन्दर अवाना ने सोमवार को क्षेत्र के गांव नाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर शहीद धर्मवीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।समारोह दौरान विधायक ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्वाजलि देते हुए शहीद के माता शारदा देवी का शॉल भेंटकर व पिता रिटा. कैप्टन जलसिंह का साफा पहनाकर अभिनंदन किया।बाद में परिजनों को सांत्वना देकर हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।विधायक ने देश की सुरक्षा में अपनी जान देने व
क्षेत्र का नाम रोशन करने पर राजकीय विद्यालय का नाम शहीद धर्मवीर सिंह राजकीय विद्यालय कराने के लिए प्रदेश सरकार को पत्र भेजने के बारे में बताया।इससे पहले सरपंच गोपाल सिंह नीटू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला-साफा व चांदी मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया। बाद में विधायक ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार
करने व अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित होने को कहा। वही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गाइड लाइन की पालना करते हुए विकास कार्यो में आपसी
गुटबाजी दूर कर सहयोग करने का संकल्प दिलाया।ग्रामीणों ने धर्मवीर सिंह अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा धर्मवीर सिंह तेरा नाम रहेगा के जमकर नारे लगाऐ। इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन हरबती सिनसिनवार,व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवदयाल गोयल,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक प्रशांत उपाध्याय,नीरज लोहिया,पार्षद संजय रौतवार,सरपंच गोपाल सिंह उर्फ नीटू,अरब सिंह सिनसिनवार,नरेंद्र लखनपुर,चंचल जिंदल,अनुभव शर्मा,भोलू गुदावाली सहित काफी संख्या में गाँव के महिला पुरुष मौजूद रहे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.