भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में चिकसाना थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में मंगलवार को उस समय बड़ी ही बिचित्र स्थिति पैदा हो गई जब नाली के पानी की निकासी को लेकर चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के सामने ही दो पक्षों में इस कदर लात घूंसे चले कि एक पक्ष के कपड़े तो फट ही गये साथ ही चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी इस छीना झपटी की चपेट में आकर चुटैल होते होते बालबाल बचे। दरअसल हुआ यह कि गांव में हारे हुए सरपंच पति रूप किशोर शर्मा एवं दूसरे पक्ष बंटी बघेल के बीच गांव की नालियों के पानी की निकासी को लेकर मंत्रीजी के सामने झगड़ा हो गया जिसमें दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चले जिसमें बंटी बघेल के कपड़े फट गए। इस बीच प्रशासन गावो के संग अभियान के तहत गामड़ी गांव पहुंचे चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी इन लात घूसों ब छीनाझपटी की चपेट में आ गए। लेकिन जुम्मेदार लोगो ने घेरा बनाकर गर्ग को इस झमेले से सकुशल निकाल कर आगे के कार्यक्रमो के लिए रवाना किया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.