भरतपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने बाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये भरतपुर पुलिस ने जारी की है कुछ ध्यान रखने वाली बातें।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई ने बताया कि अभ्यर्थी दौड़ में शामिल होने से पूर्व सरकारी अस्पताल से दौड़ में शामिल होने हेतु फिटनेस संबंधी प्रमाण पत्र अवश्य बनवा लें। पुरुष अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरा करना एवं महिला अभ्यर्थियों को 5 किलोमीटर दौड़ 35 मिनट में पूरा करना अनिवार्य है। एक्स आर्मी को यह दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी है। दौड़ के 15 अंक निर्धारित हैं। दौड़ में असफल रहने पर आगे कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
बताया गया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु मापदंड :- हाइट सम्बन्धी मापदंड पुरुष : 168 सेमी ( 5.51 फ़ीट ) महिला : 152 सेमी ( 4.98 फ़ीट ) -चेस्ट सम्बन्धी मापदंड पुरुष : न्यूनतम 81 सेमी से फुलाकर 86 सेमी। वजन सम्बन्धी मापदंड- महिला : 47.5 Kg.। आइ साइट 6*6 बिना चश्मे के होनी चाहिए। बिश्नोई के अनुसार उपरोक्त शारीरिक दक्षता संबंधी मापदंडों में यदि कोई अभ्यर्थी असफल पाया जाता है तो वह नकद ₹500 फीस जमा करा कर पुनः परीक्षण हेतु अपील उसी समय कर सकता है।
उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय आवश्यक दस्तावेज में एडमिट कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, एनसीसी / होमगार्ड/ पुलिस संबंधित विषयों में डिग्री/डिप्लोमा का प्रमाण पत्र, आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु एसडीएम कार्यालय से जारी प्रमाण पत्र जो एक वर्ष से अधिक पुराना न हो, विवाहित हो तो विवाह संबंधी पंजीयन प्रमाण पत्र, यदि राजकीय कर्मचारी हो तो नियोक्ता / विभागाध्यक्ष का अनापत्ति प्रमाण पत्र, अंतिम शैक्षणिक योग्यता जहां से (स्कूल- कॉलेज) प्राप्त की गई हो वहां से जारी चरित्र प्रमाण पत्र एवं दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी किये चरित्र प्रमाण पत्र जो 6 माह से अधिक पुराने ना हो ब दो फोटो होंगे अनिवार्य।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.