भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र से हनीट्रैप के जरिये एक पत्थर व्यबसाई का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 21 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के महलपुरचुरा निवासी पत्थर व्यबसाई शिशुपाल का पहले तो हनीट्रैप के जरिये अपहरण किया गया और बाद में उसकी रिहाई के लिए 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी लेकिन मामले में भरतपुर ब धौलपुर पुलिस की सक्रियता से पत्थर व्यबसाई शिशुपाल को आननफानन में बदमाशों के चंगुल से रिहा करा कर कैलाशी, हेमसिंह ब सोना नामक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन मामले का मुख्य आरोपी फरार था। विश्नोई ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी रुदावल मनीष शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों सहायक उपनिरीक्षक राजवीर सिंह, हेडकांस्टेबल विजयपाल 750, कांस्टेबल छोटू सिंह 1632, हेमेंद्र 1621, प्रेम 1671, अमित 2152 तथा जितेंद्र सिंह मीना 1727 ने मुख्य आरोपी 34 वर्षिय रामवीर पुत्र बिजेंद्र गुर्जर निबासी गुमट पुलिस चौकी के पास गुर्जर कालोनी बाड़ी धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.