राजस्थान में भरतपुर के गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में गृह रक्षकों की 15 से 24 नवम्बर तक संचालित चयन प्रक्रिया में प्रोविजनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया गया हैै। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेन्ट रामजीलाल ने बताया कि गृह रक्षक चयन प्रक्रिया में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुलिस सत्यापन एवं मेडिकल रिपोर्ट गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर 20 जनवरी तक प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में रोल नम्बर 106105286, 106103287, 106105580, 106106639, 106108232, 106103029, 106108213, 106107046, 106100445, 106101214, 106103242, 106105831, 106106451, 106108117, 106105431, 106106526, 106101780, 106101966, 106103385, 106104979, 106107330, 106200338, 106200097, 106200024, 106200311, 107100120, 105100807, 105100673, 108101529, 108101150 एवं 108100149 के अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.