बसस्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन – भरतपुर

बसस्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन – भरतपुर

भरतपुर में केंद्रीय बस स्टैंड पर रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने राज्य सरकार और परिवहन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि अपनी मांग पूरी करवाने के लिए वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और आज भी वह दो दिवसीय धरने प्रदर्शन पर हैं ।रोडवेज कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें डिपो के आधार पर नई बसें दी जाएं और उनके कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन लागू किया जाए और जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं उन्हें उनकी राशि का भुगतान किया जाए वही जो 9 हजार पद राजस्थान रोडवेज के अंदर रिक्त चल रहे हैं उनको पूरा किया जाए । रोडवेज कर्मचारी आज सुबह से ही हड़ताल पर बैठे रहे और 4:00 बजे तक उनकी हड़ताल चलेगी इसी दौरान कल भी वह अपनी हड़ताल पर रहेंगे ।रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन करते आ रहे हैं वहीं अब वह संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं संयुक्त मोर्चा के सचिव राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि जब तक राज्य सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी वह धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएंगे

G News Portal G News Portal
19 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.