राजस्थान के जयपुर में कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम ने भरतपुर के रहने बाले एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो जयपुर में रहकर भरतपुर से नशीली प्रतिबंधित दवाएं मंगवा कर बेचता है। गिरफ्तार 38 वर्षिय अशोक कुमार माली भरतपुर के उच्चैन थाने के गांव नगला सहना का निबासी बताया गया है जो वर्तमान में जयपुर में रजत पथ मानसरोवर में रहता है। बताया गया कि कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम ने मानसरोवर में अशोक कुमार को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 100 मिली. वाली 43 बोतल कोडिस्टर कफ सीरप, 340 अल्प्रासेफ, अल्प्राजोलेम टेबलेट, 160 डाइक्लोमाइन हाईड्रोक्लोराइड ट्रोमेडोल कैप्सूल 800 मिलीग्राम, 168 डाइक्लोमाइन हाईड्रोक्लोराइन ट्रोमेडोल कैप्सूल 840 मिलीग्राम बरामद की गई।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.