भरतपुर के लुधावई टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग के गार्ड मूढोता निवासी लोकेंद्र सिंह को ट्रक नम्बर आरजे 19 जीबी 2361 द्वारा बेरहमी से टक्कर मार कर उसके शरीर के चिथड़े उड़ा दिए जाने के मामले में एक सन्सनखेज जानकारी आई है सामने। पता चला है कि गार्ड के चीथड़े उड़ा ट्रक को छोड़कर भाग रहे ट्रक चालक को मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों ब कर्मचारियों ने पीछा कर क्यों नही पकड़ा। बताया गया है कि गार्ड के साथ मौजूद परिवहन विभाग का दस्ता ट्रक चालक को भागते हुए देखता रहा आराम से जबकि उनके पास मौजूद थे कई सरकारी वाहन भी। मोके पर मौजूद परिवहन विभाग के अधिकारियों ब कर्मचारियों के इस व्यवहार की लोग कर रहे है जमकर आलोचना।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.