भरतपुर की थाना नदबई पुलिस ने
दो अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो को एक अवैध देशी कटटा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 के साथ गिरफ्तार कर तीन मास्टर चाबी ब एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल मय चार फर्जी नम्बर प्लेट जप्त की है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई के अनुसार गिरफ्तार आरोपी किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम साबिर पुत्र इब्बर ब शमशुद्दीन पुत्र जुम्मा मेव निवासियान रूंध खोह थाना खोह बताये गए है।