महिला मित्र से छेडछाड करने की उलाहना देने पर युवक की हत्‍या – भीलवाड़ा 

महिला मित्र से छेडछाड करने की उलाहना देने पर युवक की हत्‍या – भीलवाड़ा 

महिला मित्र से छेडछाड करने की उलाहना देने पर युवक की हत्‍या – भीलवाड़ा

भीलवाड़ा की पुर थाना पुलिस ने गठिला खेडा में चाकू से गला काटकर किये गये ब्‍लाईंड मर्डर का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को आन्‍ध्रप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने मृतक की महिला मित्र से छेडछाड की थी और उसकी उलाहना देने के दौरान आरोपियों को मोबाईल फुट गया था। इसके कारण आरोपियों ने युवक की हत्‍या कर दी। पुलिस ने आरोपियों का 3 हजार 5 सौ किलोमीटर तक पीछा करके इन्‍हे गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि 22 जून को गठिला खेडा गांव के पास एक युवक का शव मिला। जिसके हाथ-पैर बंधे हुए और उसका चाकू से गला रेंतकर हत्‍या की गयी थी। युवक की पहचान गंगरार के फलौदी ग्राम निवासी श्‍याम लाल बैरवा के रूप में हुई। इस पर पुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने अथक प्रयास और मोबाईल लोकशन के आधार पर पता किया तो सामने आया कि मृतक श्याम लाल बैरवा की महिला मित्र को बिहार निवासी अजीत शाह और बारां जिले के नरेश ने छेडछाड की थी। जिसके उलाहना देने श्‍याम लाल उनके पास गया तो इस दौरान उनकी आपसी झडप में नरेश का मोबाइल फुट गया। जिसको रिपयर करवाने के रूपयों को लेकर वह श्‍याम लाल से रंजिश पाले हुए थे। इसके चलते उन्‍होने श्‍याम लाल को अगवा किया और उसके हाथ-पैर बांधकर उसका गला चाकू से रेंतकर हत्‍या कर दी। उसके बाद आरोपी यहां से फरार हो गये। एसपी शर्मा ने यह भी कि आरोपी यहां से फरार होने के बाद डाबी होते हुए नोएडा पहुंचे गये। जब हमें इसकी जानकारी मिली तो एक टीम का वहां रवाना किया गया मगर वह वहां बिहार होते हुए आन्‍ध्र प्रदेश के अनंतपुरम तक पहुंच गये। जहां से वहां की लॉकल पुलिस के माध्‍यम से इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया।

G News Portal G News Portal
30 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.