बीकानेर
बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत के आरोप में बीकानेर के कार्यालय उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के कनिष्ठ सहायक विजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां ने बताया कि यह कार्रवाई आज सहकार भवन बीकानेर कार्यालय में की गई है। आरोपी को 9500 रूपये की रिश्वत राशि के साथ पकड़ा गया है। आरोपी ने यह राशि नोखा नहसील बीकानेर के 19 सरकारी स्कूलों का मनकी उड़ान फाउण्डेशन रावतसर के मार्फत करवाए जा रहे स्कूल प्रबंध समिति व स्कूल विकास प्रबंध समिति के रजिस्ट्रेशन कार्य में मदद करने की एवज में ली थी।
यह कार्रवाई एसीबी स्पेशल यूनिट बीकानेर के पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार खत्री के नेतृत्व में की गई। एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, आनंद कुमार, हेड कांस्टेबल बजरंग सिंह, हैड कॉस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल मंगतुराम, राजेश कुमार, गजेन्द्रसिंह और योगेन्द्रसिंह शामिल रहे।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.