'डर्टी कॉमेडी' के चलते अपूर्वा मखीजा IIFA-2025 के प्रचारकों की सूची से बाहर, करणी सेना ने दी थी धमकी

'डर्टी कॉमेडी' के चलते अपूर्वा मखीजा IIFA-2025 के प्रचारकों की सूची से बाहर, करणी सेना ने दी थी धमकी

IIFA 2025। इंडियाज गॉट टैलेंट शो की होस्ट और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को IIFA 2025 के प्रचारकों से बाहर कर दिया गया है। राजस्थान में अपूर्वा मखीजा का बढ़ता विरोध और करणी सेना सहित कई संगठनों के ऐतराज के बाद राजस्थान पर्यटन विभाग ने उन्हें IIFA प्रचारकों की सूची से हटा दिया है। अब वह आधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं।

इसके अलावा अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर IIFA प्रमोशनल शूट करने वाली थीं। लेकिन विवाद बढ़ते देख यह शूट कैंसल कर दिया गया है।

विवाद की जड़ और विरोध की शुरुआत

दरअसल, अपूर्वा मखीजा का नाम हाल ही में IIFA 2025 के प्रमोशनल शूट से जोड़ा गया था, जिसमें उन्हें उदयपुर और जयपुर के पर्यटन स्थलों का प्रचार करना था। लेकिन इंडियाज गॉट टैलेंट शो की डर्टी कॉमेडी को लेकर हो रहे विरोध के बाद राजस्थान में उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए। कोटा और उदयपुर पुलिस में उनके खिलाफ शिकायतें भी दर्ज हुई हैं।

IIFA आयोजकों ने इस पूरे विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि अपूर्वा मखीजा कभी भी IIFA की आधिकारिक प्रचारक नहीं थीं। साथ ही उनका नाम अब IIFA प्रमोशनल लिस्ट से पूरी तरह हटा दिया गया है।

#IIFA2025 #अपूर्वामखीजा #करणीसेना #राजस्थान #पर्यटन #विवाद #डर्टीकॉमेडी

G News Portal G News Portal
170 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.