भूखण्डों एवं भवनों की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर   ब्याज में 100 प्रतिशत छूट की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक – मुख्यमंत्री

भूखण्डों एवं भवनों की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर  ब्याज में 100 प्रतिशत छूट की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी 
भूखण्डों एवं भवनों की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराने पर
ब्याज में 100 प्रतिशत छूट की अवधि 31 जुलाई, 2021 तक
जयपुर, 26 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश समस्त शहरी क्षेत्रों में स्थित भूखण्डों अथवा भवनों की वर्ष 2019-20 तक की बकाया लीज राशि एकमुश्त जमा कराए जाने पर ब्याज राशि में दी जा रही शत-प्रतिशत छूट की अवधि को 31 जुलाई, 2021 तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पहले छूट की यह अवधि 31 मार्च, 2021 तक थी।
श्री गहलोत द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, नगरीय विकास विभाग ने राजस्थान नगरपालिका (नगरीय भूमि निष्पादन) नियम 1974 के क्रम में नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्थित भूखण्डों एवं भवनों की वर्ष 2019-20 तक की बकाया लीज राशि अथवा अन्य बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट के लिए विभाग द्वारा 21 जनवरी, 2021 को जारी की गई अधिसूचना की निरंतरता में छूट की अवधि बढ़ाई गई है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण पूर्व में जारी अधिसूचना का लाभ नगरीय निकायों के कई भवन स्वामियों द्वारा नहीं उठाया गया था। पूर्व में निस्तारित प्रकरणों को इस छूट के लिए पुनः नहीं खोला जाएगा और उनकी जमा राशि भी नहीं लौटाई जाएगी। इस छूट के संबंध में आदेश जारी करने से पहले स्वायत्त शासन विभाग को इसकी विधिक विधीक्षा करवानी होगी।

G News Portal G News Portal
16 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.