1928 रेमडिसिविर इंजेक्शन मिले

1928 रेमडिसिविर इंजेक्शन मिले

1928 रेमडिसिविर इंजेक्शन मिले
सवाई माधोपुर 24 मई। कोरोना संक्रमण के कहर से दवाईयों के अभाव में किसी को जान न गंवानी पडे। इसके लिए सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार के प्रयासों से चिकित्सा विभाग को 1928 रेमडेसिविर की खेप मिली है।
कोरोना संक्रमण के देखते हुए विधायक जिले में चिकित्सा सुविधाएं व दवाईयां उलब्ध करवाने के लिए लगातार मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री से संपर्क साधे हुए है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जो हालात बनें, ऐसे हालात फिर से न देखने पडे। किसी को अपने परिवार का सदस्य न खोना पडे। क्योंिक दूसरी लहर का कहर अभी पूरी तरह से थमा नहीं, वहीं तीसरी लहर ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। ऐसे में भविष्य की आवश्यकताओं को देखत हुए 1928 रेमडेसिविर इजेंक्शन मंगवाए है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचने के लिए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, मास्क को अपनी दिनचर्या में आदत बनाऐं।

G News Portal G News Portal
20 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.