अभिभाषक संघ ने कलेक्टर के प्रयासो को सराहा

अभिभाषक संघ ने कलेक्टर के प्रयासो को सराहा

अभिभाषक संघ ने कलेक्टर के प्रयासो को सराहा
सवाई माधोपुर, 4 जून। कोरोना की दूसरी लहर से निबटने तथा जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने, संक्रमितों को समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला एवं उप जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी-पीएचसी स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के प्रयासांे की सराहना करते हुए अभिभाषक संघ ने कलेक्टर को प्रशंसा पत्र दिया है।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट उमाशंकर शर्मा, सचिव एडवोकेट अजय बंसल ने प्रशंसा पत्र में लिखा है कि कोरोना काल में कम संसाधनों के बावजूद कलेक्टर द्वारा समय पर पूरी तत्परता दिखाते हुए व्यक्तिगत रूप से फं्रट फुट पर रहते हुए पूरी टीम के साथ सराहनीय कार्य किया। कलेक्टर द्वारा चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं में बेहतर प्रबंधन करवाया, अतिरिक्त बेड लगवाए, ऑक्सीजन एवं बेड की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया। लगातार सतत मॉनिटरिंग कर हेल्थवर्कर्स तथा फ्रंट लाइन वर्कर्स का हौंसला बढाया तथा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए गाइडलाइन की पालना को सुनिश्चित करवाने के प्रयास किए। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभाषक संघ ने कलेक्टर को प्रशंसा पत्र सौंपा हैं। कलेक्टर ने सवाई माधोपुर जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिले के लोगों द्वारा अनुशासन का पालन करने, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सा कर्मियों, फ्रंट लाइन कार्मिकों की भी सराहना की। उन्होंने आमजन को जागरूक करने में मीडिया के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया के प्रयास भी अतुलनीय है। मीडियाकर्मियों ने भी कोरोना वारियर्स की भूमिका निभाते हुए आमजन को गाइडलाइन की पालना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि अभी तक कोरोना गया नहीं है, आगे भी स्व अनुशासन बनाए रखते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना है तथा जिले को कोरोना मुक्त बनाना है।

G News Portal G News Portal
18 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.