आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की गुहार – बामनवास

आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की गुहार – बामनवास

आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने की गुहार
बामनवास 5 जून। फुलवाड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय से पलासोद जाने वाले आम रास्ते पर हो रहे अतिक्रमण व कीचड़ को हटवाने के लिए ग्राम वासियों द्वारा प्रशासन को गुहार लगाई गई है।
गांव के शंभू दयाल, हाबूलाल सहित लोगों ने जिला कलेक्टर व एसडीएम को लिखे ज्ञापन में बताया कि इस आम रास्ते पर लोगों ने कूड़े करकट डालकर अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही कीचड़ व पानी भरा होने से आवागमन बाधित है। इस बारे में पिछले माह उप जिला कलकर बामनवास को भी अवगत करवाया था। वही गांव के दौरे पर आए नायब तहसीलदार को भी इस बारे में अवगत कराया गया था। इन सब के बावजूद भी अब तक इस रास्ते से अतिक्रमण नहीं हटवया गया है।

G News Portal G News Portal
14 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.