खण्डीप में 180 लोगों को आयुर्वेद काढ़ा पिलाया
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, राजकीय आयुर्वेद औषधालय खण्डीप परिसर में आयुर्वेद विभाग के निर्देश की पालना में मौसमी बीमारियों एवं कोरोना से बचाव के लिए औषधियुक्त काढ़ा तैयार कर 180 लोगों को पिलाया गया।
औषधालय प्रभारी डा कुंजी लाल मीणा ने बताया कि विभागीय निर्देश पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अश्वगंधा चूर्ण, संशमनी वटी, आयुष 64 कैप्सूल, अणु तैल, महासुदर्शन चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, तालीसादि चूर्ण, त्रिभुवन कीर्ति रस, गोजीहवादी क्वाथ, वातश्लेस्मिकज्वरहर क्वाथ, फलत्रिकादि क्वाथ एवं दशमूल क्वाथ भी लोगों को उपलब्ध करवाये। जिससे लोग स्वास्थ्य का ख्याल रख सके। लोगों को काढ़ा पिलाने में कम्पाउंडर सुमेर प्रसाद शर्मा ने सहयोग किया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.