ग्राम पंचायतवार तथा मनरेगा कार्य स्थलों पर भी लगेंगे कोेविड-19 टीकाकरण कैम्प – सवाईमाधोपुर

ग्राम पंचायतवार तथा मनरेगा कार्य स्थलों पर भी लगेंगे कोेविड-19 टीकाकरण कैम्प – सवाईमाधोपुर

ग्राम पंचायतवार तथा मनरेगा कार्य स्थलों पर भी लगेंगे
कोेविड-19 टीकाकरण कैम्प
सवाई माधोपुर, 21 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नवीनतम गाइडलाइन जारी की है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी सम्बंधित विभागों को इस गाइडलाइन की अक्षरशः पालना कर 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये पूर्ण प्रयास करने के निर्देश दिये हैं।
नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऑफ लाईन टीकाकरण कैम्प आयोजित किये जायेंगे। ऐसी ग्राम पंचायतें जिनका भौगोलिक क्षेत्रफल अधिक है या ग्राम पंचायत मुख्यालय से अन्य गांव की दूरी अधिक है तो ग्रामवार वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किये जायेंगे। ऐसे ग्राम पंचायत मुख्यालय/ग्राम जिनकी जनसंख्या अधिक है, वहॉं वार्डवार भी कैम्प आयोजित होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश आबादी मनरेगा श्रमिक के रूप में चिन्हित है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में नरेगा कार्य स्थलों पर मनरेगा श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए ऑफलाईन वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
टीकाकरण कैम्पों में निर्धारित लक्ष्य के अतिरिक्त 25 प्रतिशत वैक्सीन डोज आपात स्थिति हेतु रिजर्व में रखी जायेगी। सभी व्यक्तियों के पास मोबाईल की उपलब्धता नहीं होने के दृष्टिगत वैक्सीन की प्रथम डोज देते समय ही लाभार्थी को द्वितीय डोज के ड्यू होने की तिथि से टोकन देते हुए अवगत कराया जायेगा। इस हेतु टोकन की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जायेगी।
व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों व कार्यालयों से जुड़े हुए व्यक्तियों एवं उनके परिजनों के लिए ऑफलाईन वैक्सीनेशन कैम्प संबंधित व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों व कार्यालय प्रबन्धन द्वारा किया जायेगा जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय निकाय भी पूर्ण सहयोग देंगे।
सत्र स्थलों पर वैक्सीनेशन में बुजुर्गो, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जायेगी।
ग्रामीण व शहरी स्थानीय निकायों द्वारा टीकाकरण कैम्पों में की जाने वाली उक्त सामान्य व्यवस्थाओं हेतु 15वें वित्त आयोग तथा राज्य वित्त आयोग से प्राप्त राशि का उपयोग किया जा सकेगा।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.