बिजली ट्रांसफार्मर के पोल से चिपक कर गोवंश की हुई मृत्यु – मलारना चौड़

बिजली ट्रांसफार्मर के पोल से चिपक कर गोवंश की हुई मृत्यु – मलारना चौड़

बिजली ट्रांसफार्मर के पोल से चिपक कर गोवंश की हुई मृत्यु – मलारना चौड़

समीपवर्ती चैनपुरा गांव में बुधवार को बिजली ट्रांसफार्मर में करंट आने से गोवंश की मौत हो गई । गोवंश मालिक हंसराज मीना व स्थानीय चरतलाल मीना ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर के चारो ओर सुरक्षा के लिए जाल नही लगाया गया है । जिससे दुर्घटना का अंदेशा रहता है । ग्रामीणों ने बताया यह एक गंभीर विषय है आज गोवंश की मौत हुई है और ऐसी स्थिति में कोई जाना हमें भी आ सकती है अतः उचित प्रबंध करने की अति आवश्यकता है अतः शीघ्र ही पर बंद करवाने की मांग की है।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.