ईद किट बांटे
सवाई माधोपुर 12 मई। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल की ओर से सवाई माधोपुर में गरीब जरूरतमंद लोगों को एक सौ ईद किट बांटे गये।
प्रोफेशन के नेशनल कोर कमेटी मेम्बर बलीग अहमद ने बताया कि हर साल ईद के मौके पर गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ईद किट बांटे जाते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते पूरे राजस्थान में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे हालात में ईद के मौके पर गरीब लोगों के लिए जुबेर अहमद प्रिंसिपल एवं सगीर अहमद टीचर मॉडल स्कूल ने बजरिया में तथा अब्दुल हासिब एडवोकेट, वकार अहमद, जाबिर खांन एवं सैयद फारूक अली के जरिए शहर सवाई माधोपुर में ईद किट बांटे गये।