एम्स से डॉक्टरों की एक नई मुहीम की अपील
1 हफ्ता सब घर में बंद हो जाओ, जो भी बचे हुए हो सब बन्द हो जाओ
अगर कोरोना से सच में लड़ना चाहते हो, तो घर से एक कदम भी बाहर मत निकलो, 1 हफ्ते तक कुछ भी लेने भी मत जाओ, जो ऑनलाइन आ सकता है वही मंगवाओ और उसको घर के ऐसे कोने में 3 दिन रखो जहा कोई नही जाए और उसके बाद ही इस्तेमाल करो
घर में रहो! 1 हफ्ते तक न खुद बाहर निकलो न किसी और को निकालने दो! ढिलाई न करो, इस बात की गंभीरता को समझो, मत निकलो बाहर किसी भी कीमत पर, बस 1 हफ्ता सब बन्द हो जाओ और सबसे यही करने को कहो अपने आस पड़ोस के लोगों रिश्तेदारों सबको यही कहो!
घर का 1 सदस्य भी बाहर निकल जाए तो ये सबको ले डूबेगा, इसलिए सब छोड़ दो! एक भी जन बाहर न निकलो,
घर में बंद होकर बिताया 1 हफ्ता पूरे आपके पूरे शहर को इस गंभीर समस्या से बेहद बाहर निकालेगा,
हम 1 से लेके 7 मई तक सब इसका पालन करें तो 10 मई तक हमें एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी!
डॉ ऐ के पांडेय
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.